गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 247 और निफ्टी 66 अंक फिसला

Wednesday, May 29, 2019 - 03:38 PM (IST)

मुंबईः बुधवार को शेयर बाजार सुस्त रहे। सेंसेक्स 247.68 अंकों की गिरावट के साथ 39502.05 और निफ्टी 67.65 अंक टूटकर 11861.10 अंक पर बंद हुआ। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्‍स करीब 113.55 अंक टूटकर 39,636.18 पर खुला तो वहीं निफ्टी भी 20 अंक टूटकर 11,915.20 के स्‍तर पर रहा। शुरुआती कारोबार के दौरान टीसीएस, पावर ग्रिड और यस बैंक के शेयर में एक फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली तो वहीं एसबीआई, वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक के अलावा एयरटेल और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी एक फीसदी से अधिक टूट गए।

विश्वभर के बाजारों मे गिरावट देखने को मिल रही है। चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 2,906.03 कारोबार कर रहा है तो वहीं जापान का बाजार निक्केई 239.42 अंक यानी 1.13 फीसदी टूटकर 21,020.72 के स्तर पर नजर आ रहा है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बाजार ऊंचाई के साथ बंद हुए थे। मंगलवार को कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव के बीच, बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 66.44 अंक यानी 0.17 प्रतिशत बढ़कर 39,749.73 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार की समाप्ति पर यह सेंसेक्स का अब तक का सर्वकालिक उच्च स्तर था। लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार की जीत के बाद से शेयर बाजार पिछले 4-5 दिनों से भारी उछाल के साथ खुल रहा था।

Seema Sharma

Advertising