शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सैंसेक्स 29500 के ऊपर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2017 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्लीः सुस्त शुरुआत के बाद आज घरेलू बाजार में एक्शन बढ़ता नजर आया। दिन के ऊपरी स्तरों पर बाजार में थोड़ी मुनाफावसूली और ऑटो सेक्टर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने बाजार पर दबाव बनाने का काम जरूर किया था। हालांकि कारोबारी सत्र के अंत में बाजार में फिर से तेजी का रुझान देखने को मिला। सैंसेक्स 121.91 अंक यानि 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 29,531.43 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 43 अंक यानि 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 9,143.80 के स्तर पर बंद हुआ है।

स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी
मिडकैप शेयरों में आज दबाव दिखा है, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट ही बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी बढ़कर 21,391 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.6 फीसदी की मजबूती आई है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.9 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.8 फीसदी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि आज फार्मा, ऑटो और रियल्टी शेयरों में दबाव नजर आया। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.75 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 0.6 फीसदी की कमजोरी आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News