शेयर बाजारः सेंसेक्स 138 और निफ्टी 58 अंक चढ़कर बंद

Wednesday, Dec 19, 2018 - 04:02 PM (IST)

मुंबईः रुपए में सुधार और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर शेयर बाजार के लिए रौनक लेकर आया। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा चढ़ गया। बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स लगातार सातवें दिन बढ़त लिए रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 137.25 अंक यानि 0.38 प्रतिशत बढ़कर 36,484.33 पर और निफ्टी 58.60 अंक यानि 0.54 प्रतिशत बढ़कर 10,967.30 पर बंद हुआ।

ब्रोकरों के अनुसार विदेशी पूंजी के निवेश और निवेशकों की लगातार लिवाली से शेयर बाजार में रुख सकारात्मक रहा। साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भी धारणा मजबूत हुई। बुधवार को डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 50 पैसे की मजबूती के साथ 69.94 पर चल रहा है। ब्रेंट कच्चा तेल 4.2 प्रतिशत गिरकर 57.07 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है।   मार्केट को एफएमसीजी, बैंकिंग ऑटो स्टॉक्स में खरीददारी से तगड़ा सपोर्ट मिला। हालांकि रुपए में मजबूती से आईटी स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिली।

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 8 फीसदी की मजबूती के साथ निफ्टी 50 में टॉप गेनर रहा। वहीं बजाज फिनसर्व में 4.11 फीसदी, एक्सिस बैंक में 3.59 फीसदी, भारती एयरटेल में 3.48 फीसदी, एशियन पेंट्स में 3.29 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) का शेयर 9.62 फीसदी की गिरावट के साथ 14.26 रुपए पर बंद हुआ। एक समय आरकॉम 12 फीसदी तक टूट गया था। हालांकि बाद में कुछ रिकवरी आई। दरअसल आरकॉम और मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इन्फोकॉम के बीच हुई स्पेक्ट्रम डील को टेलिकॉम डिपार्टमेंट द्वारा खारिज किए जाने की खबरें हैं, जिससे स्टॉक में तगड़ी बिकवाली दिख रही है। अगर ऐसा होता है तो यह आरकॉम के लिए बड़ा झटका होगा।

 

Isha

Advertising