शेयर बाजार में तेजी, सैंसेक्स 32240 और निफ्टी 10100 के पार खुला

Friday, Oct 13, 2017 - 09:31 AM (IST)

नई दिल्लीः मिले-जुले ग्लोबल संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। सैंसेक्स 66 अंक बढ़कर 32248 अंक पर और निफ्टी 27 अंक चढ़कर 10124 अंक पर खुला। फिलहाल सैंसेक्स 156 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 32,338 के स्तर पर और निफ्टी 45 अंक यानि 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 10,142 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में मजबूती
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.3 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी मजबूत हुआ है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंकिंग, ऑटो, मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 24,480 के करीब पहुंच गया है। हालांकि एफएमसीजी, मीडिया और रियल्टी शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं।

टॉप गेनर्स
रिलायंस, भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर, टाटा स्टील, एच.डी.एफ.सी. बैंक

टॉप लूजर्स
गेल, हिंडाल्को, अदानी पोर्ट्स, ओ.एन.जी.सी., ल्यूपिन, एक्सिस बैंक

Advertising