शेयर बाजार में गिरावट का दौर, निफ्टी 9900 के करीब बंद

Wednesday, Aug 09, 2017 - 02:35 PM (IST)

नई दिल्लीः आज फिर घरेलू बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली है। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.7 फीसदी की कमजोरी आई है। कमजोरी के इस माहौल में निफ्टी ने आज 9900 का अहम स्तर तोड़ दिया, सैंसेक्स भी 32000 के नीचे फिसल गया। आज के कारोबार में निफ्टी ने 9893 तक गोता लगाया, जबकि सैंसेक्स 31731.9 तक लुढ़क गया था। अंत में निफ्टी 9910 के आसपास बंद हुआ है, जबकि सैंसेक्स 31800 के करीब बंद हुआ है। सैंसेक्स 216.4 अंक यानि 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 31,798 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी 70.5 अंक यानि 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 9908 के स्तर पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 0.9 फीसदी गिरकर 24,375 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की भी जोरदार पिटाई हुई है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1.7 फीसदी की कमजोरी आई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.9 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंक निफ्टी 0.9 फीसदी गिरकर 24,375 के स्तर पर बंद हुआ है। फार्मा, ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी, मीडिया, कैपिटल गुड्स, टेलीकॉम और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हावी रही। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में करीब 4 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.75 फीसदी, प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.8 फीसदी और मीडिया इंडेक्स में 1.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.1 फीसदी, टेलीकॉम इंडेक्स में 0.8 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है।

Advertising