शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स 140 अंक चढ़ा

Wednesday, Oct 25, 2023 - 10:21 AM (IST)

नई दिल्लीः मंगलवार को दशहरे की छुट्टी के बाद बुधवार की सुबह जब शेयर बाजार खुला तो हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 140 अंकों की बढ़त दिखी वहीं निफ्टी भी 19300 के पार करोबार करता दिखा। हालांकि बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों में शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्सों पर दबाव बढ़ता दिखा और ये लाल निशान की ओर लौट गए। 

नौ बजकर 27 मिनट पर सेंसेक्स 62.33 (0.09%) अंकों की गिरावट के साथ 64,533.54 जबकि निफ्टी 15.35 (0.08%) अंक फिसल कर  19,269.60 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले सात पैसे की बढ़त के साथ 83.09 के स्तर पर पहुंच गया।

jyoti choudhary

Advertising