Stock Market: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक फिसला

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2024 - 09:40 AM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार मंगलवार को कमजोर खुला। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुले। सेंसेक्स 150 अंक गिरकर 73,200 के नीचे ट्रेड कर रहा। निफ्टी भी 42 अंक गिरकर 22,000 के पास आ गया है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी देखने को मिल रही है। IT और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट है। इससे पहले कल यानी 15 जनवरी को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था।

कल भी बाजार ने बनाया था हाई

इससे पहले कल यानी सोमवार को भी शेयर बाजार ने ऑलटाइम हाई बनाया था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 73,402 और निफ्टी ने 22,115 का स्तर छुआ। बाद में ये थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 759 अंक चढ़कर 73,327 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 202 अंक चढ़कर 22,097 के स्तर पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News