चुनाव नतीजों से पहले शेयर बाजार की सुस्‍ती बरकरार, सेंसेक्‍स 37,180 के स्‍तर पर

Thursday, May 16, 2019 - 11:14 AM (IST)

बिजनेस डेस्क: विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख से वीरवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रही। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयर पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 5.40 अंक यानी 0.01 प्रतिशत बढ़कर 37,120.28 अंक पर पहुंच गया। 


वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 6.30 अंक यानी 0.06 बढ़कर 11,163.30 अंक पर पहुंच गया। कारोबारियों के मुताबिक, विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुयी। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक शेयर बाजारों में मिले-जुले रुख से घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती दिखने को मिल रही है। 


शेयर बाजार के पास मौजूद प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,142.44 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 671.77 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध लिवाल रहे। इस बीच, वैश्विक स्तर पर, चीन, जापान और कोरिया के बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा जबकि अमेरिका का वॉल स्ट्रीट सूचकांक बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। 

vasudha

Advertising