बजट से पहले गिर गया बाजार, नुकसान में हुई शुरुआत

Thursday, Feb 01, 2024 - 10:06 AM (IST)

नई दिल्ली: वैश्विक दबाव के बीच बजट के दिन घरेलू बाजार ने सतर्क शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की शुरुआत लगभग स्थिर रही है। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में नया बजट पेश करने वाली हैं। वहीं आरबीआई के एक्शन के बाद पेटीएम का शेयर खुलते ही धड़ाम हो गया है। सेंसेक्स ने कारोबार की शुरुआत महज 25 अंकों की तेजी के साथ की। निफ्टी की शुरुआत भी ऐसी ही रही। हालांकि चंद मिनटों के कारोबार लाल निशान में आ गया। शुरुआती कारोबार में बाजार में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स मामूली 10 अंक के फायदे में 71,750 अंक के पास था। निफ्टी 21,730 अंक के पास लगभग फ्लैट था।

प्री-ओपन में मजबूत रहा बाजार

बाजार खुलने से पहले गिफ्टी सिटी में निफ्टी का वायदा हल्की तेजी के साथ ग्रीन जोन में 21,800 अंक के स्तर के पास कारोबार कर रहा था। इससे संकेत मिल रहा था कि बजट डे पर घरेलू बाजार अच्छी शुरुआत कर सकता है। प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स 315 अंक से ज्यादा की बढ़त लेकर 72 हजार अंक के पार निकला हुआ था। निफ्टी 50 अंक से ज्यादा की मजबूती के साथ 21,780 अंक के पार था।

बजट से एक दिन पहले ऐसा रहा हाल

बजट से एक दिन पहले बाजार ने शुरुआती गिरावट के बाद शानदार रिकवरी की थी। बुधवार का कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 612.21 अंक (0.86 फीसदी) की तेजी के साथ 71,752.11 अंक पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 कल 203.60 अंक यानी 0.95 फीसदी मजबूत होकर 21,725.70 अंक पर रहा था।

jyoti choudhary

Advertising