शेयर बाजार ने गंवाई बड़त, सैंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्लीः अमरीकी फेड के फैसले से पहले बाजार में आज सुस्ती छाई रही। कारोबार के अंत में आज सैंसक्स 1.86 अंक यानि 0.01 फीसदी गिरकर 32,400.51 पर और निफ्टी 6.40 अंक यानि 0.06 फीसदी गिरकर 10,141.15 पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार की बात करें तो आज सैंसेक्स 65 अंक बढ़कर 32467 अंक पर और निफ्टी 13 अंक की बढ़त के साथ 10161 अंक पर खुला था।

बाजार में आज डा रेड्डीज, ओ.एन.जी.सी., रिलायंस ने जोश भरा। जबकि बाजार में दबाव बनाने का काम बी.पी.सी.एल., अंबुजा सीमेंट, हीरोमोटो और टाटा मोटर्स ने किया।

FMCG और फार्मा में बढ़त
कारोबार में बैंकिंग, मेटल, ऑटो, कंज्यूमर डुरेबल्स, रियल्टी, टेलिकॉम, पावर और ऑयल एंड गैस सेक्टर में गिरावट देखने को मिली। हालांकि कैपिटल गुड्स, एफ.एम.सी.जी., फार्मा और पी.एस.यू. बैंक शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News