3 दिन बाद लौटी बाजार में रौनक

Wednesday, Sep 28, 2016 - 04:21 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक बाजारों में मिश्रित रुख के बीच अधिकांश समूहों की कंपनियों में तेजी के कारण आज शेयर बाजार पिछले 3 कारोबारी दिवस की गिरावट से उबरने में सफल रहे। बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 69.11 अंक यानी 0.24 प्रतिशत मजबूत होकर 28,292.81 अंक पर पहुंच गया। 

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी भी 38.75 अंक अर्थात् 0.45 फीसदी चढ़कर 8,745.15 अंक पर रहा। बी.एस.ई. के 20 में से 18 समूह हरे निशान में रहे। पीएसयू, धातु, बेसिक मटीरियल्स, रियल्टी, ऑटो, सीडीजीएंडएस, इंडस्ट्रियल्स और पूंजीगत वस्तुओं में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। छोटी एवं मंझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। 

बी.एस.ई. का मिडकैप 0.91 फीसदी मजबूत होकर 13,397 अंक पर तथा स्मॉलकैप 1.04 प्रतिशत चढ़कर 13,039.04 अंक पर रहा। वैश्विक बाजारों में आज मिश्रित रुख रहा। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 1.31 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.47 प्रतिशत तथा चीन का शंघाई कंपोजिट 0.34 प्रतिशत गिर गए। हांगकांग के हैंगसेंग में 0.20 प्रतिशत की तेजी रही। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई शुरूआती कारोबार में 0.63 प्रतिशत की बढ़त में रहा। 

बी.एस.ई. में इस दौरान कुल 2,875 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1,641 के शेयर बढ़त में तथा 1,007 के शेयर लाल निशान में रहे। 227 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

Advertising