शेयर बाजार सपाट, सेंसेक्स में 5 अंक की मामूली बढ़त और निफ्टी 12275 के पास

Tuesday, Dec 24, 2019 - 10:00 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज सपाट हुई है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 5 अंक यानि 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 41,650 के नीचे और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 13 अंक यानि 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 12,275 के आसपास कारोबार कर रहा है।

मिड और स्मॉलकैप शेयरों की चाल में हल्की तेजी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार में आज फाइनेंशियल, बैंकिंग, आईटी, फार्म और रियल्टी शेयर दबाव बना रहे हैं। जबकि ऑटे, एफएमसीजी, मेटल और मीडिया शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 32,320 के आसपास नजर आ रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज सुस्ती नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

एशियाई मार्केट आज छुट्टी के मूड में नजर आ रहे हैं। NIKKEI और KOSPI में सुस्ती छाई हुई है। SGX NIFTY भी लाल निशान में दिख रहा है। एशिया में भले ही सुस्ती हो लेकिन अमेरिका में ईयर एंड रैली जारी है। कल के कारोबार में DOW, Nasdaq और S&P 500 की रिकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली। Nasdaq की लगातार 9वें दिन रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। S&P 500 नए शिखर पर पहुंचा। ये 2013 के बाद सबसे अच्छा साल रहा। 
 

Supreet Kaur

Advertising