विक्रम संवत 2075 में शेयर बाजार ने दिया दहांई अंकों में रिटर्न

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2019 - 04:10 PM (IST)

मुंबईः विक्रम संवत 2075 निवेशकों के लिए बेहतर रहा क्योंकि इस वर्ष में घरेलू एवं वैश्विक कारकों से शेयर बाजार में निवेशकों को अपने निवेश पर करीब करीब 11 फीसदी का रिटर्न मिला है। विक्रम संवत 2075 में बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 10.85 फीसदी अर्थात 3820.38 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 9.30 फीसदी अर्थात 985.50 अंक बढ़ा। हालांकि इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों ने निवेशकों को निराश किया और लगातार दूसरे वर्ष बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप गिरावट में रहा।

सेंसेक्स में 10.84 फीसदी की बढ़ोतरी को निवेशकों के लिए बेहतर कहा जा सकता है लेकिन यह बढ़ोतरी कुछ चुनिंदा समूहों के बल पर दर्ज की गई है। सेंसेक्स में शामिल 10 प्रमुख कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में विक्रम संवत 2075 में 9.06 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है जबकि बीएसई में शामिल 2455 अन्य कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1.83 लाख करोड़ रुपए की गिरावट रही। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से मात्र 12 कंपनियां ही 10 फीसदी से अधिक रिटर्न देने में सफल रही है।

विक्रम संवत 2074 में सेंसेक्स ने 8.79 फीसदी का रिटर्न दिया था। पिछले 10 वर्षों में विक्रम संवत 2075 ऐसा चौथा वर्ष है जब निवेशकों को दो अंकों में रिटर्न मिला है। बीएसई के मिडकैप में इस सवंत में 4.78 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी जबकि इससे पिछले संवत वर्ष में इसमें 7.65 फीसदी की गिरावट रही थी। बीएसई का स्मॉलकैप 11.47 फीसदी के नुकसान में रहा जबकि विक्रम संवत 2074 में यह 14.6 फीसदी के घोट में रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News