शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई परः सैंसेक्स 30030, निफ्टी 9336 अंक पर खुला

Wednesday, Apr 26, 2017 - 10:00 AM (IST)

नई दिल्लीः अच्छे ग्लोबल संकेतों और एशियाई बाजारों में मजबूती के बीच बुधवार को स्टॉक मार्कीट रिकॉर्ड हाई पर खुला। चौथे क्वार्टर में कंपनियों के अनुमान से बेहतर नतीजे और मंगलवार के कारोबार में नैस्डैक पहली बार 6000 का आंकड़ा पार करते हुए बंद हुआ। इन संकेतों से मार्कीट को सपोर्ट मिला और सैंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले। सैंसेक्स ने 30024.74 के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 87 अंक बढ़कर 30030 अंक पर और निफ्टी 27 अंक की तेजी के साथ 9336 अंक पर खुला। आज बाजार को बैंकिंग, एफ.एम.सी.जी., आई.टी. और रियल्टी शेयरों से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है।

2015 के बाद सैंसेक्स हुआ 30 हजारी
मार्च 2015 के बाद पहली बार सैंसेक्स ने 30 हजार के आंकड़ें को पार किया है। इससे पहले सैंसेक्स का रिकॉर्ड हाई 30024.74 अंक था। शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स अब तक के रिकॉर्ड 30071.61 के हाई पर पहुंच गया है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
आज के शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खऱीदारी देखने को मिल रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बी.एस.ई. के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.07 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।

मेटल-ऑटो सैक्टर से मिल रहा है ज्यादा सपोर्ट
पी.एस.यू. और प्राइवेट दोनों बैंकों मे हो रही अच्छी खऱीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 22145 के स्तर के करीब दिख रहा है। आज के कारोबार में बाजार को बैंक के साथ ही मेटल, एफ.एम.सी.जी., ऑटो और रियल्टी शेयरों से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.93 फीसदी, एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स 0.50 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.32 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि कारोबार के इस दौरान चौतरफा खरीदारी के माहौल में भी यू.एस.एफ.डी.ए. के दबाव की वजह से फार्मा शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार करती नजर आ रहा है।

Advertising