शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 590 अंक उछला और निफ्टी 10200 के पार

Monday, Oct 29, 2018 - 03:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में आज कारोबार के दौरान बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 590 अंक मजबूत होकर 33,939 पर और निफ्टी 180.90 अंक चढ़कर 10,210.90 के पार निकल गया। ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 200.57 अंक यानी 0.60 फीसदी बढ़कर 33,549.88 पर और निफ्टी 48.10 अंक यानी 0.48 फीसदी बढ़कर 10,078.10 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.48 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक, मेटल, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीददारी से बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.56 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 134 अंक बढ़कर 24554 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, फार्मा इंडेक्स 1.08 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 148 अंक यानि 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 21,333 के स्तर पर, हैंग सेंग 149 अंक यानि 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 24,866 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 68 अंक यानि 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 10,113 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, डॉ रेड्डी लैब्स, वेदांत, ऐक्सिस बैंक, टाटा स्टील

टॉप लूजर्स
कोटक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, आईओसी, सिप्ला, एचडीएफसी बैंक

Supreet Kaur

Advertising