शेयर बाजार में तेजी, सैंसेक्स 31000 के पार खुला

Tuesday, Jun 27, 2017 - 09:54 AM (IST)

नई दिल्लीः आज घरेलू स्टॉक मार्कीट की शुरुआत तेजी के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में बैंक, ऑटो, मेटल, फार्मा, रियल्टी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं आई.टी. शेयरों में गिरावट का रुख है। सैंसेक्स 56 अंक चढ़कर 31195 अंक पर और निफ्टी 19 अंक की बढ़त के साथ 9594 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। फिलहाल सैंसेक्स 70 अंक यानि 0.23 फीसदी की मजबूती के साथ 31210 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 15 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 9590 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।

स्मॉलकैप-मिडकैप शेयरों में सुस्ती
स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में सुस्ती नजर आ रही है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.04 फीसदी गिरकर 15375 के आसपास पहुंच गया है। वहीं बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है। बी.एस.ई. के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी कमजोरी नजर आ रही है और ये 0.12 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

बैंक निफ्टी में कमजोरी
एफ.एम.सी.जी., फार्मा, मेटल और रियल्टी शेयरों में खरीदारी से बाजार में मजबूती देखने को मिल रहा है। निफ्टी का एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स 1.15 फीसदी चढ़ गया है, जबकि निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.60 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.42 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.32 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं बैंक शेयरों में आज सुस्ती नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 23515 के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि आज आई.टी., पी.एस.यू. बैक और एनर्जी शेयरों में कमजोरी आई है। निफ्टी का पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स 1.6 फीसदी, आई.टी. इंडेक्स 0.13 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

Advertising