शेयर बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 33430 और निफ्टी 10300 के पार खुले

Tuesday, Nov 21, 2017 - 09:32 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 78.38 अंक यानि 0.23 फीसदी बढ़कर 33,438.28 पर और निफ्टी 30.50 अंक यानि 0.30 फीसदी चढ़कर  10,329.25 पर खुला। निफ्टी 10330 के पार निकलने में कामयाब हुआ है, जबकि सैंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की तेजी आई है। फिलहाल सैंसेक्स 140 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 33,500 के स्तर पर और निफ्टी 37 अंक यानि 0.4 फीसदी बढ़कर 10,336 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी
बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी बढ़कर 25,850 के करीब पहुंच गया है।

टॉप गेनर्स
रिलायंस, यस बैंक, सिप्ला,आइडिया सेल्युलर, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा

टॉप लूजर्स
टीसीएस, लार्सन, पावर ग्रिड कॉर्प, ओएनजीसी, आईटीसी, एशियन पेंट्स

Advertising