शेयर बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 33314 और निफ्टी 10321 पर बंद

Friday, Nov 10, 2017 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्लीः आज के कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 63.63  अंक यानि 0.19   फीसदी बढ़कर 33,314.56 पर और निफ्टी 12.80 अंक यानि 0.12 फीसदी बढ़कर  10,321.75 पर बंद हुआ है । एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 15.18 अंक यानि 0.05 फीसदी गिरकर 33,235.75 पर और निफ्टी 4.60 अंक यानि 0.04 फीसदी गिरकर 10,304.35 पर खुला था।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरकर 16563 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में एनएसई का मिडकैप 100 इंडेक्स 16695 के स्तर तक पहुंचा था। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट होकर 17644 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी मजबूत
बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युलेबल्स शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त दिखी है। बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 25,500 के करीब बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4.3 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.75 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.9 फीसदी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.4 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि आज ऑटो, आईटी, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली नजर आई है।

आज के टॉप गेनर
-REDINGTON    
-RTNPOWER    
-PFIZER    
-JUSTDIAL    
-GDL

आज के टॉप लुसर
-JISLJALEQS
-RCOM    
-AUROPHARMA    
-NIITTECH    
-VIDEOIND

Advertising