रिकॉर्ड हाई पर शेयर बाजार, निफ्टी पहली बार 9650 के पार

Friday, Jun 02, 2017 - 09:56 AM (IST)

नई दिल्लीः आज ग्लोबल और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते शेयर बाजार की शुरुआत रिकॉर्ड ओपनिंग के साथ हुई है। आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है। बाजार को फार्मा, मेटल, आई.टी. और ऑटो शेयरों से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी पहली बार 9650 के ऊपर 9657 अंक पर खुला। वहीं सैंसेक्स भी रिकॉर्ड 31205 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने पुराने रिकॉर्ड 9649.60 को तोड़ते हुए  9673.50 का नया रिकॉर्ड बनाया। फिलहाल सैंसेक्स 124 अंक की तेजी के साथ 31,261 पर, जबकि निफ्टी 50 अंक बढ़कर 9666 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप, स्मॉलकैप में शानदार खरीददारी
शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी देखने को मिल रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.67 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.61 फीसदी मजबूत हुआ है।

सैंसेक्स पहली बार 31,300 के पार 
तेजी भरे कारोबार के बीच सैंसेक्स ने पहली बार 31,300 के स्तर को पार किया। शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स ने ऑलटाइम हाई 31,332.56 के स्तर पर पहुंच गया।

बैंकिंग शेयरों में अच्छी बढ़त
कारोबार में बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 23400 के करीब कारोबार कर रहा है। निफ्टी के पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स में 0.52 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.41 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 1.02 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.53 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.83 फीसदी, एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स 0.40 फीसदी, आई.टी. इंडेक्स 0.34 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

 

Advertising