प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में शेयर बाजार में 13% की वृद्धि: प्रभु

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2018 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्लीः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनने के बाद पिछले 4 साल में देश के शेयर बाजार की वृद्धि संचयी रूप से सालाना 13 फीसदी से अधिक रही। भारत-कोरिया व्यापार शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे प्रधानमंत्री की मौजूदगी में प्रभु ने यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की अगुवाई में सरकार बनने के बाद शेयर बाजार में पिछले 4 साल में संचयी रूप से 13 फीसदी की वृद्धि हुई। शेयर बाजारों ने निवेशकों को 13 फीसदी का संचयी रिटर्न दिया। यह बताता है कि भारत में निवेश करने का व्यापारिक मतलब बनता है।’’ उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा आयोजित शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रभु ने कहा कि प्रधानमंत्री के भारत में विशेषकर कोरिया से और निवेश आर्किषत करने के दृष्टिकोण को हकीकत रूप देने के लिए जो भी समस्याएं हैं, उसे दूर किया जाएगा।          
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News