शेयर बाजार में तेजी जारी रहने की उम्मीद

Sunday, Jun 21, 2020 - 12:21 PM (IST)

मुंबईः घरेलू शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह करीब पौने तीन प्रतिशत की तेजी के बाद अनलॉक 2.0 की उम्मीद में आने वाले सप्ताह में भी बढ़त जारी रह सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत सप्ताह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में उनसे अनलॉक 2.0 के लिए तैयार रहने को कहा है। इससे बाजार में उम्मीद जगी है कि जुलाई से आर्थिक गतिविधियों में और तेजी आएगी।

पिछले सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 950.84 अंक यानी 2.74 फीसदी की मजबूती के साथ 34,731.73 अंक पर पहुंच गया। सोमवार और बुधवार को बाजार में गिरावट रही जबकि शेष तीन दिन तेजी देखी गई। आखिरी दो दिन में ही सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा चढ़ा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 271.50 अंक यानी 2.72 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी के साथ 10,244.40 अंक पर पहुंच गया। 

अनलॉक के दूसरे चरण में आर्थिक गतिविधियों में तेजी की उम्मीद में अगले सप्ताह भी तेजी जारी रह सकती है। मझौली और छोटी कंपनियों में भी तेजी रही। सप्ताह के दौरान बीएसई का मिडकैप 1.62 प्रतिशत चढ़कर सप्ताहांत पर 12,803.84 अंक पर और स्मॉलकैप 3.65 फीसदी की बढ़त में 12,277.11 अंक पर बंद हुआ। 

jyoti choudhary

Advertising