शेयर बाजार में गिरावट, अगले सप्ताह निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह

Monday, Oct 28, 2019 - 12:52 PM (IST)

मुंबईः कंपनियों के बेहतर तिमाही वित्तीय परिणाम के बावजूद वैश्विक कारकों के कारण बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 240.32 अंक गिरकर 39058.06 अंक पर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 77.95 अंक उतरकर 1158.90 अंक पर रहा। अगले सप्ताह भी बाजार में बिकवाली देखे जाने की आशंका जतायी गयी है क्योंकि महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को झटका लगा है।

महाराष्ट्र में जहां भाजपा और उसके सहयोगी दल शिवसेना को बहुमत मिल गया है लेकिन सीटों की संख्या पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में घट गई है। हरियाणा में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है लेकिन भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। भाजपा ने राज्य में गठबंधन में सरकार बनाने का ऐलान किया है। इन दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम से केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर दबाव बना है क्योंकि आम चुनाव में भारी जीत हासिल करने वाली यह पार्टी विधानसभा चुनावों में पिछड़ने लगी है जिसका निवेशकों पर नकारात्मक असर देखा जा सकता है।

अगले साल के प्रारंभ में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और अब केन्द्र सरकार पर जन लुभावन नीतियां अपनाने का दबाव बनेगा। इसकी वजह से आगे जीएसटी दरों के साथ ही व्यक्तिगत आयकर दरों में भी कटौती की उम्मीद जाने लगी है ताकि आम लोगों की क्रय शक्ति बढ़ सके और औद्योगिक गतिविधियों में तेजी आ सके। समीझाधीन सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कारण अवकाश रहा। लगातार छह दिनों की तेजी के बाद मंगलवार को बाजार में भारी बिकवाली देखी गई जिससे बीएसई का सेंसेक्स 334.54 अंक गिरकर 38963.84 अंक पर रहा। इंफोसिस में हुई भारी बिकवाली से बाजार पर दबाव बना था। निफ्टी 71.95 अंक गिरकर 11589.90 अंक पर रहा। 

Supreet Kaur

Advertising