शेयर बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 103 अंक लुढ़का

Thursday, Apr 27, 2017 - 03:58 PM (IST)

नई दिल्लीः  एक्सपायरी के चलते आज बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। कल रिकॉर्ड स्तर बनाने के बाद आज घरेलू बाजारों में गिरावट हावी रही। सेंसेक्स 0.25 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी सपाट होकर बंद हुआ है। आज के कारोबार में निफ्टी ने 9322.65 तक गोता लगाया, तो सैंसेक्स 29973.4 तक टूटा। अंत में निफ्टी 9350 के आसपास ही बंद हुआ है, लेकिन सैंसेक्स 30050 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 103.61 अंक यानि 0.34 फीसदी घटकर 30,029.74 पर, वहीं निफ्टी 9.70 अंक यानि 0.10 फीसदी घटकर 9,342.15 पर बंद हुआ। 

मिडकैप और स्मॉलकैप सपाट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती का माहौल रहा। बी.ए.सई. का मिडकैप इंडेक्स सपाट होकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट होकर बंद हुआ है।

बैंक शेयरों में बिकवाली
एफ.एम.सी.जी., मेटल, फार्मा और पी.एस.यू. बैंक शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव नजर आया है। निफ्टी के एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 1 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी और पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स में 0.8 फीसदी की कमजोरी आई है।

प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में बढ़त
प्राइवेट सेक्टर बैंक, रियल्टी, आई.टी., मीडिया, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी तक बढ़कर 22,326.3 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी, आई,टी, इंडेक्स में 0.5 फीसदी और मीडिया इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. के रियल्टी इंडेक्स में 0.7 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.3 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.4 फीसदी की मजबूती आई है।

 

Advertising