गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बजार, सेंसेक्स 184 अंक फिसला

Tuesday, Jun 04, 2019 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्लीूः एक दिन पहले रिकॉर्ड बनाने के बाद मंगलवार को भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 184.08 अंकों की गिरावट के साथ 40083.54 और निफ्टी 66.90 अंक फिसलकर 12021.65 अंक पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 132 अंकों की गिरावट के साथ 40,153 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 37 अंकों की गिरावट के साथ 12,051 अंकों पर खुला। सुबह 9.26 बजे सेंसेक्स 27 अंकों की गिरावट के साथ 40,240 अंकों पर और निफ्टी 1 अंक की तेजी के साथ 12,089 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। 

शेयरों का हाल
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में विप्रो, डॉ. रेड्डीज लेब, इंडियाबुल्स हाउसिंग, पीएफसी, एनटीपीसी, एलएंडटी, आईटीसी और टाइटन में तेजी का माहौल है। वहीं, टीसीएस, जी एंटरटेनमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी, बीपीसीएल, एचपीसीएल में मंदी का माहौल है।

 
 

jyoti choudhary

Advertising