बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सैंसेक्स में 200 अंकों की बढ़ौतरी

Wednesday, Nov 30, 2016 - 05:17 PM (IST)

नई दिल्लीः बुधवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई। प्रमुख सूचकांक सैंसेक्स 24.52 अंकों की तेजी के साथ 26418.53 के स्तर पर और निफ्टी 5.95 अंकों की तेजी के साथ 8150.60 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बुधवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सैंसेक्स 258.80 अंकों की तेजी के साथ 26652.81 के स्तर पर और निफ्टी भी 82.35 अंकों की तेजी के साथ 8224.50 के स्तर पर बंद हुए हैं।

बैंकिंग सैक्टर सबसे ज्यादा मजबूत
इंडेक्स की बात करें तो आईटी (0.19 फीसदी) और मेटल (0.39 फीसदी) को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे है। बैंक (0.28 फीसदी), ऑटो (0.21 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.05 फीसदी), एफएमसीजी (0.03 फीसदी), फार्मा (0.55 फीसदी), पीएसयू बैंक (0.31 फीसदी), प्राइवेट बैंक (0.15 फीसदी) और रियल्टी (0.54 फीसदी) की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, मिडकैप (0.64 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.63 फीसदी) की तेजी देखने को मिल रही है।

इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग सेक्टर में हुई है। बैंक (2.20 फीसदी), ऑटो (1.07 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (1.69 फीसदी), एफएमसीजी (1.37 फीसदी), आईटी (0.35 फीसदी), मेटल (0.76 फीसदी), फार्मा (0.08 फीसदी), पीएसयू बैंक (2.19 फीसदी), प्राइवेट (2.11 फीसदी) और रियल्टी (0.30 फीसदी) की तेजी के साथ बंद हए हैं। वहीं मिडकैप (1.45 फीसदी) और स्मॉलकैप (1.43 फीसदी) की मजबूती हुई है।

इन शेयर्स में दिखी तेजी
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 34 हरे निशान में और 17 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी एशियनपेंट (0.99 फीसदी), लूपिन (0.94 फीसदी), गेल (0.88 फीसदी), बॉश लिमिटेड (0.82 फीसदी) और अदानीपोर्ट्स (0.76 फीसदी) के शेयर्स में हुई है। दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 36 हरे निशान में और 13 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी आईसीआईसीआई बैंक (3.86 फीसदी), मारुति (3.45 फीसदी), यस बैंक (3.10 फीसदी), अंबूजा सीमेंट (2.93 फीसदी) और ग्रासिम (2.57 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।

वहीं, ग्रासिम (0.87 फीसदी), विप्रो (0.62 फीसदी), -(0.55 फीसदी), टाटा मोटर्स डीवीआर (0.52 फीसदी) और ओएनजीसी (0.46 फीसदी) के शेयर्स में गिरावट देखने को मिल रही है।

Advertising