शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सैंसेक्स 92 अंक नीचे

Thursday, Dec 01, 2016 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्लीः गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई। प्रमुख सूचकांक सैंसेक्स 79.53 अंकों की तेजी के साथ 26732.34 के स्तर पर और निफ्टी 22.75 अंकों की तेजी के साथ 8247.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक सैंसेक्स 92.89 अंकों की कमजोरी के साथ 26559.92 के स्तर पर और निफ्टी 31.60 अंकों की कमजोरी के साथ 8192.90 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंकिंग सैक्टर में मजबूती
इंडेक्स की बात करें तो ऑटो (0.16 फीसदी) और आईटी (0.13 फीसदी) को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिल रही है। बैंक (0.41 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.54 फीसदी), एफएमसीजी में कोई बदलाव नहीं, मेटल (0.31 फीसदी), फार्मा (0.32 फीसदी), पीएसयू बैंक (0.80 फीसदी), प्राइवेट बैंक (0.33 फीसदी) और रियल्टी (0.36 फीसदी) की तेजी देखने कोमिल रही है। वहीं, मिडकैप (0.33 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.78 फीसदी) की मजबूती देखने को मिल रही है।

इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी (0.27 फीसदी) और फार्मा (0.44 फीसदी) को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग और मेटल सैक्टर में हुई है। बैंक (1.08 फीसदी), ऑटो (0.78 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.79 फीसदी), आईटी (0.36 फीसदी), पीएसयू बैंक (0.98 फीसदी), प्राइवेट बैंक (1.17 फीसदी) और रियल्टी (1.10 फीसदी) की गिरावट हुई है। वहीं, मिडकैप (1.16 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.25 फीसदी) की गिरावट देखने को मिली।

इन शेयर्स में आया ज्यादा उछाल
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 32 हरे निशान में और 18 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी गेल (2.90 फीसदी), ओएनजीसी (2.89 फीसदी), रिलायंस (1.33 फीसदी), इंफ्राटेल (1.19 फीसदी) और टाटा पावर (1.08 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 19 हरे निशान में और 32 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी गेल (3.35 फीसदी), आईशर मोटर्स (2.93 फीसदी), इंफ्राटेल (2.38 फीसदी), सनफार्मा (1.67 फीसदी) और डॉ रेड्डी (1.38 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।

वहीं, गिरावट आइडिया (5.23 फीसदी), पावरग्रिड (3.99 फीसदी), एशियनपेंट (3.15 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.36 फीसदी) और बीपीसीएल (2.31 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।

Advertising