शेयर बाजार में उछाल, 708 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स और निफ्टी 11,900 के पार

Tuesday, Feb 04, 2020 - 11:02 AM (IST)

बिजनेस डेस्क: बजट वाले दिन आयी तगड़ी गिरावट के बाद कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 708.80  अंक मजबूज होकर 40581.11 पर पहुंच गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 208.15 अंक की बढ़त के साथ 11916.05 अंक पर पहुंच गया है । 

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 290.61 अंक यानी 0.73 फीसदी की बढ़त के बाद 40,162.92 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 109.85 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के बाद 11,817.85 के स्तर पर खुला था। आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, ऑटो, आईटी, मेटल, मीडिया, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और फार्मा में तेजी दिखी। 

सेंसेक्स के 30 में से 26 जबकि निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। एचडीएफसी बैंक के शेयर में 2.7%, हीरो मोटोकॉर्प में 2%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.7% और अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.6% की तेजी दिख रही है वहीं इंडसइंड बैंक में 1.5% और आईटीसी में 1.4% बढ़त देखी गई। बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स 137 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। 

vasudha

Advertising