आने वाले सप्ताह में- सितारों का मार्कीट पर प्रभाव

Sunday, May 15, 2016 - 10:37 AM (IST)

आलोच्य सप्ताह (18 से 24 मई तक) के दौरान दो सितारों-शुक्र तथा बुध की पोजीशन में तीन बार फेरबदल होता है। यानी कि शुक्र मेष राशि से निकल कर बृष राशि पर प्रवेश करता है। फिर बुध पूर्व में उदय तथा मार्गी होता है। इस तरह शुक्र के राशि परिवर्तन के कारण टूटते-बनते ग्रह-योग तथा बुध की स्थिति में होने वाले बदलाव को स्टडी करने से मालूम देता है कि आलोच्य सप्ताह महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इसमें जहां जोरदार उठा-पटक होगी, वहां एक रुख की शुरूआत भी हो सकती है।

यूं तो इस सप्ताह के दौरान तेजी रुख बन जाने की आशा है, तो भी नोट करें कि इस तेजी रुख की निर्भरता 19 मई सायं साढ़े सात बजे के बाद या 20 मई को तेजी का झटका आने पर ही होगी। सप्ताह में 19, 20, 21, 23 मई खास दिन-वैसे 19, 20, 23 मई तीनों दिन एकतरफा झटका आने की आशा। नोट करें कि तिलहन तथा मैटल्स में एकतरफा झटका 19 मई मार्च साढ़े सात-पौने आठ बजे के करीब आ सकता है।
तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाणा, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति में 19, 23 मई खास दिन। दोनों दिनों में एकतरफे झटके आएंगे। वैसे 19 मई सायं साढ़े सात बजे के बाद बना रुख आगे जारी रहेगा।

काटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े, यार्न इत्यादि में 20 तारीख से तेजी रुख बन जाने की आशा। 19, 23 मई बाजार रुख पर नजर रखें। शेयर मार्कीट में 19, 20, 23 मई के लिए किसी अच्छे मौका पर लगे एकतरफे फल जाएंगे। सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों तथा धातुओं में 19 मई को किसी समय रेट टूट सकते हैं। 19 मई सायं साढ़े सात बजे के बाद यदि रेटों में उछाल आ गया तो आगे तेजी समझें, 23 तारीख भी खास समझें।

कॉपर में 19 मई खुलते बाजार, फिर 19 तारीख को ही सायं साढ़े सात बजे के बाद तथा 23 मई को बाजार एकतरफ जोर के साथ चल सकता है। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में 20 मई वाला रुख आगे चलता जाएगा-वैसे  19, 23, 24 मई हलचल वाले दिन। गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों, दालों इत्यादि में 20 तारीख से तेजी बनने पर आगे तेजी का काम करें, किन्तु यदि 20 को तेजी नहीं आती तो फिर तेजी का काम न करें-वैसे 19, 23 मई दोनों दिन मंदे के झटके आ सकते हैं। हाजिर मार्कीट  में शुरुआती हिस्से में बिकवाल की दनदनाहट दिखाई देगी। फिर 19 तारीख के बाद ग्राहकी का प्रैशर बढ़ सकता है। 23 तारीख को जोरदार हलचल नजर आती है।

Advertising