कच्चे तेल और GST परिषद् की बैठक पर रहेगी बाजार की नजर

punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2016 - 12:25 PM (IST)

मुंबईः घरेलू शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह आई गिरावट के बाद आने वाले सप्ताह में निवेशकों की नजर जी.एस.टी. परिषद् की बैठक और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की चाल पर होगी। अमरीका में ब्याज दरों में चौथाई प्रतिशत की बढ़ौतरी तथा घरेलू स्तर पर औद्योगिक उत्पादन 1.9 प्रतिशत घटने के आंकड़े आने से बीते सप्ताह बाजार पर दबाव रहा। बीएसई का सैंसेक्स 0.96 प्रतिशत यानी 257.62 अंक की साप्ताहिक गिरावट के साथ 26,489.56 अंक पर आ गया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1.48 प्रतिशत यानी 122.30 अंक लुढ़ककर 8,139.45 अंक पर बंद हुआ।  

ओपेक देशों के बाद रूस समेत 11 गैर-ओपेक देशों के भी कच्चा तेल उत्पादन में कटौती पर पिछले सप्ताह सहमत होने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमत 55 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच गई है। आने वाले सप्ताह में कच्चा तेल के रुख से विदेशी बाजारों के साथ घरेलू बाजार पर भी प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) लागू करने के लिए बनी जी.एस.टी. परिषद् की 22 और 23 दिसंबर को होने वाली वैठक पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। पिछली बैठकों में राज्य और संघ के बीच अधिकारों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है। बीते सप्ताह बाजार की गिरावट चौतरफा रही। सैंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई। 

मझौली तथा छोटी कंपनियों पर भी दबाव रहा। 5 कारोबारी दिवसों में से 4 में बाजार लाल निशान में तथा एक में हरे निशान में बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 2.38 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप तथा स्मॉलकैप 1.68 प्रतिशत की गिरावट में रहा।  सप्ताह की शुरूआत गिरावट के साथ हुई। औद्योगिक उत्पादन घटने के आंकड़ों के बाद सोमवार को बैंकिंग तथा दूरसंचार समूहों के साथ आईटीसी और इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से सैंसेक्स 231.94 अंक लुढ़क गया। हालांकि, मंगलवार को यह 182.58 अंक चढ़ा। अगले 3 दिन में बिकवाली जारी रही। बुधवार को सैंसेक्स 94.98 अंक, गुरुवार को 83.77 अंक तथा शुक्रवार को 29.51 अंक टूट गया। कुल 257.62 अंकों की साप्ताहिक गिरावट के साथ शुक्रवार को यह 26,489.56 अंक पर बंद हुआ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News