गांधी जयंती के अवसर पर शेयर और मुद्रा बाजार बंद रहा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 01:29 PM (IST)

मुंबईः गांधी जयंती के अवसर पर अवकाश के कारण बुधवार को घरेलू शेयर बाजार और अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार बंद रहे। कारोबारियों ने बताया कि आज शेयर बाजार के किसी भी प्लेटफॉर्म पर कोई कारोबार नहीं हुआ। अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार भी बंद रहा। उन्होंने बताया कि गुरुवार से बाजार में सामान्य कारोबार होगा। 

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट रही, जिसके चलते बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 361.92 अंक यानी 0.94 फीसदी गिरकर 38,305.41 पर और निफ्टी 108.75 अंक यानी 0.95 फीसदी गिरकर 11,365.70 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स 900 अंक तक लुढ़क गया वहीं निफ्टी 11300 के स्तर के नीचे पहुंच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News