स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद का लाभ 44.59 प्रतिशत गिरा

Sunday, Jan 31, 2016 - 01:51 AM (IST)

हैदराबाद: भारतीय स्टेट बैंक की अनुषंगी इकाई स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 31 दिसम्बर को समाप्त तीसरी तिमाही में 44.59 प्रतिशत घटकर 185.01 करोड़ रुपए रह गया। गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 333.89 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
 
 
बैंक ने बताया कि आलोच्य अवधि में कुल आय बढ़कर 3950.24 करोड़ रुपए पर पहुंच गई जो 2014-15 की तीसरी तिमाही के 3800.11 करोड़ रुपए की तुलना में 3.95 प्रतिशत अधिक है। कुल आमदनी में 1559.35 करोड़ रुपए आय कार्पोरेट बैंकिंग से तथा 1525.36 करोड़ रुपए रिटेल बैंकिंग से हुई है। वहीं सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एन.पी.ए.) 5.28 से बढ़कर 5.32 प्रतिशत पर आ गई जबकि शुद्ध एन.पी.ए. 2.43 से बढ़कर 2.71 प्रतिशत पर पहुंच गया।
Advertising