नौकरी न मिली तो शुरू किया बिजनेस, बिजनेस का सालाना टर्नओवर 60 लाख रुपए

Monday, May 28, 2018 - 02:12 PM (IST)

नई दिल्लीः अक्सर महिलाएं घर और परिवार का ध्यान रखने के चक्कर में अपने करियर पर ध्यान नहीं दे पाती हैं। हरियाणा के जिंद की रहने वाली सुनीला जाखड़ ऐसी नहीं है वह इन सब से अलग हैं। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी करनी चाही लेकिन नौकरी न मिल पाने के कारण उन्होंने हार नहीं मानी। कुछ करने की चाहत और अपनी एक पहचान बनाने की ख्वाहिश में उन्होंने बिजनेस की शुरुआत की और आज वो इसे सफलतापूर्वक चलाने के साथ अच्छी-खासी कमाई भी कर रही हैं। 

नौकरी नहीं मिली तो किया 2 महीने का कोर्स 
सुनीला जाखड़ ने बताया कि एग्रीकल्चर में बीएससी करने के बाद नौकरी के लिए कई जगह अप्लाई की लेकिन नौकरी नहीं मिली। नौकरी न मिलने के बावजूद वो निराश नहीं हुई। उन्होंने बिजनेस करने की ठानी। इसके लिए सुनीला ने करनाल स्थित इंडियन सोसायटी ऑफ एग्रीबिजनेस प्रोफेशनल्स (ISAP) के तहत एग्री-क्लिनिक एंड एग्री-बिजनेस सेंटर्स को ज्वाइन किया। कोर्स पूरा होने के बाद उसने अपना खुद का बिजनेस शुरू किया और आज सुनीला के बिजनेस का सालाना टर्नओवर 60 लाख रुपए हो गया है।

jyoti choudhary

Advertising