स्टील कंपनियों के अच्छे दिनों की हुई शुरुआत!

Tuesday, May 16, 2017 - 09:42 AM (IST)

नई दिल्लीः स्टील सेक्टर को थोड़े ही दिनों में बड़ा बूस्टर मिल गया है। पहले सरकार ने सरकारी प्रोजेक्ट्स में घरेलू कंपनियों से खरीद को अनिवार्य बनाया और अब हॉट रोल्ड के बाद अब कोल्ड रोल्ड प्रोडक्ट पर भी एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा दी है, यानि दोनों फैसलों ने घरेलू स्टील कंपनियों को बड़ा बूस्टर दे दिया है। स्टील कंपनियों के अच्छे दिन की शुरुआत हो गई है। वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर कोल्ड रोल्ड प्रोडक्ट पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने का फैसला किया है, हालांकि पहले हॉट रोल्ड प्रोडक्ट पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाई जाती थी।

बता दें कि कोल्ड रोल्ड प्रोडक्ट कार बनाने में इस्तेमाल होता है जिस पर सरकार ने एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने का फैसला किया है। एस्सार, जेएसडब्ल्यू और टाटा स्टील ने सरकार से एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने की मांग की थी जिसके बाद कोरिया, जापान, चीन और यूक्रेन से इंपोर्ट पर ड्यूटी लगाने का फैसला किया गया है। सरकार ने 576 डॉलर प्रति टन एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने का एलान किया है। सरकार ने 5 साल के लिए एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने का फैसला किया है और इस फैसले से घरेलू निर्माताओं का स्टील बाजार में बिक सकेगा।

Advertising