स्टेंट की अधिक कीमत लेने वाले अस्पतालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Thursday, Apr 27, 2017 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्लीः  सरकार ने कहा कि जिन अस्पतालों ने हृदय रोग के उपचार के लिए लगाए गए स्टेंट की कीमत निर्धारित मूल्य से अधिक लिए हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा तथा उनके लाइसेंस पर भी पुनर्विचार किया जाएगा।   उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कुछ अस्पतालों के खिलाफ स्टेंट के निर्धारित मूल्य से अधिक मरीजों से वसूलने की शिकायत मिली हैं और ऐसे लगभग 40 अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है। इन अस्पतालों ने यदि संतोषजनक उत्तर नहीं दिया तो उनसे निर्धारित मूल्य से अधिक ली गयी राशि की ब्याज समेत वसूली की जाएगी।  उन्होंने कहा कि पूरे देश में स्टेंट उपलब्ध हैं और इनकी आपूर्ति लगातार की जा रही है। 

नेशनल फार्मा प्राइसिंग अथारिटी (एन.पी.पी.ए.) इस पर बारीकी से नजर रख रही है। एन.पी.पी.ए. ने हृदय रोग के उपचार के लिए लगाये जाने वालें दो प्रकार के स्टेंट की कीमत 7500  और 30000 रुपये निर्धारित की हुयी है। रसायन मंत्री ने कहा कि पिछले साल देश में 5लाख लोगों को स्टेंट लगाया गया था और इस बार इससे अधिक लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को सस्ती उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और हर हालत में उन्हें इस नीति का लाभ दिलाया जायेगा।

Advertising