NGT से श्रीश्री रविशंकर को बड़ा झटका, कहा- एक हफ्ते में जमा करवाएं 4.75 करोड़

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2016 - 02:11 PM (IST)

नई दिल्ली: श्रीश्री रविशंकर को NGT से बड़ा झटका लगा है। नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने आज आर्ट ऑफ लिविंग का 4.75 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी का प्रस्ताव खारिज कर दिया है। NGT ने कहा कि आपको प्रोग्राम करने की अनुमति इसी शर्त पर दी गई थी कि आप रकम समय पर चुकाएंगे लेकिन आप रकम चुकाने के बजाय अपने वादे से मुकर गए और फिर ये रकम न चुकानी पड़े उसके लिए आपने ढेरों याचिकाएं लगा दीं। साथ ही संस्था पर पांच हजार का जुर्माना लगाते हुए आदेश दिया कि वह एक हफ्ते के अंदर सारा पैसा जमा कराए।

दिल्ली में वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल के दौरान नियमों की अनदेखी पर NGT ने श्रीश्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग पर 5 करोड़ जुर्माना लगाया था जिसमें से संस्था ने सिर्फ 25 लाख रुपए जमा किए और प्रोग्राम खत्म होने के बाद 4.75 करोड़ रुपए नहीं दिए थे। आर्ट ऑफ लिविंग ने इसके बदले बैंक गारंटी देने की बात कही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News