मुंबई से जेद्दा के बीच उड़ान शुरू करेगी स्पाइसजेट

Thursday, May 16, 2019 - 02:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने मुंबई और सऊदी अरब के धार्मिक शहर जेद्दा के बीच पांच जुलाई से दैनिक उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। साथ ही उसने 20 मई से तीन घरेलू मार्गों पर नयी उड़ानें शुरू करने की भी घोषणा की है। 

कंपनी ने वीरवार को बताया कि हैदराबाद और कोझिकोड़ के बाद मुंबई तीसरा भारतीय शहर है जहां से वह जेद्दा के लिए उड़ान शुरू कर रही है। मुंबई से जेद्दा का विशेष आमंत्रण किराया 12,399 रुपये और वापसी का किराया 15,399 रुपये रखा गया है। इस मार्ग पर वह दैनिक नॉन स्टॉप उड़ान का संचालन करेगी। 

एयरलाइन ने 20 मई से गुवाहाटी और बागडोगरा के बीच उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। मुंबई और देहरादून तथा मुंबई और गुवाहाटी के बीच 20 मई से नयी उड़ानें शुरू की जायेगी जो इन दोनों मार्गों पर उसकी दूसरी उड़ानें होंगी। इस साल 1 अप्रैल से स्पाइसजेट ने 85 नयी उड़ानों की घोषणा की है जिनमें 54 उड़ानें मुंबई को, 16 दिल्ली को और आठ इन दोनों शहरों को आपास में जोड़ती हैं।

vasudha

Advertising