SPICEJET ने जेट एयरवेज के स्टाफ का थामा दामन, 500 कर्मचारियों को दी नौकरियां

Friday, Apr 19, 2019 - 09:22 PM (IST)

नई दिल्ली: नकदी संकट और कर्ज के बोझ के चलते जेट एयरवेज अस्थाई रूप से बंद हो चुकी है। जिसके कारण जेट एयरवेज के 20,000 कर्मचारियों का रोजगार चला गया है। क्रू मेंबर्स से लेकर ग्राउंड स्टाफ तक सभी सड़कों पर हैं। लेकिन इसके दौरान स्पाइसजेट ने जेट एयरवेज के कर्मचारियों की बांह पकड़ी है। स्पाइसजेट ने जेट एयरवेज के 500 से अधिक कर्मचारियों को अभी तक नौकरी पर रखा है। इसमें 100 से ज्यादा पायलट, 200 से ज्यादा केबिन क्रू और 200 से ज्यादा तकनीकी स्टाफ शामिल हैं।

स्पाइसजेट का कहना है कि जेट एयरवेज के दुर्भाग्यपूर्ण ढंग बंद होने से हम अपने विस्तार के लिए नई नौकरियां दे रहें हैं। जिसमें हम नौकरी खोने वालों को पहली प्राथमिकता दी है। स्पाइसजेट ने बताया कि वह यात्रियों की परेशानी को कम करने की कोशिश में जुटे हैं। गौरतलब है कि गर्मियों की छुट्टियां में एयरलाइंस के लिए बिजी सीजन होता है। ऐसे में जेट एयरवेज की उड़ाने बंद होने के बाद एयर फेयर में बढ़ोतरी की खबरें भी आ रही हैं। जेट एयरवेज के कर्ज पुनर्गठन कार्यक्रम के तहत भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाला बैंकों का समूह इन दिनों एयरलाइन को चला रहा है। 

Yaspal

Advertising