दस नई घरेलू उड़ानों की शुरुआत करेगा SpiceJet

Wednesday, May 23, 2018 - 03:04 PM (IST)

मुंबईः किफायती विमानन सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने आगामी 16 जून से 10 नई घरेलू उड़ानों को शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यह जानकारी दी कि वह बमबाडियर क्यू-400 एयरक्राफ्ट के जरिए दक्षिण भारत में अपना नेटवर्क मजबूत करने के साथ ही उड़ानों की संख्या बढ़ा रही है।

स्पाइसजेट चेन्नई-मेंगलुरु-चेन्नई के बीच 16 जून से प्रतिदिन सीधी उड़ान सेवा शुरू कर रही है। इसके साथ ही वह हैदराबाद-राजमुंदरी, चेन्नई- कोझिकोड और बेंगलुरु-कोझिकोड के बीच शाम में एक और उड़ान सेवा शुरू की जा रही है तथा चेन्नई-हैदराबाद मार्ग पर तीसरी उड़ान सेवा शुरू होगी। चेन्नई-हैदराबाद और चेन्नई- मेंगलुरु मार्ग के बीच शुरू की जाने वाले नई उड़ान प्रतिदिन चलेगी। चेन्नई-कोझिकोड और बेंगलुरु-कोझिकोड के बीच मंगलवार को छोड़कर अन्य सभी दिन अतिरिक्त उड़ान सेवा शुरू होगी।  

Supreet Kaur

Advertising