स्पाइसजेट की दो साल में लंबी दूरी की उड़ानें शुरू करने की योजनाः अजय सिंह

Friday, Jan 26, 2018 - 11:39 AM (IST)

दावोसः भारतीय विमानन क्षेत्र में मजबूत वृद्धि से उत्साहित स्पाइसजेट के प्रमुख अजय सिंह ने कहा है कि वह इसे अगले एक या दो साल में ऐसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ऐसी विमानन कंपनी बनाना चाहते हैं जो लंबी दूरी की उड़ानों का परिचालन कर रही होगी। विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक में भाग लेने यहां आए सिंह ने यह बात कही। सिंह ने एयर इंडिया के निजीकरण के सरकार के फैसले का स्वागत किया लेकिन इस बारे में टिप्पणी नहीं कि क्या स्पाइसजेट इसकी विनिवेश प्रक्रिया में भाग लेगी। स्पाइसजेट दुबई व सिंगापुर सहित कई अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों को उड़ानों का परिचालन पहले ही कर रही है।

क्या भारत के पास अंतर्राष्ट्रीय परिमाण की बड़ी दूरसंचार कंपनी हो सकती है और क्या स्पाइसजेट उसमें से एक हो सकती है? सिंह ने कहा, ‘इसमें कोई सवाल नहीं है और मेरी राय में यह देश के लिए  हमारा दायित्व है कि हम अपने लोगों को यात्रा कराएं और बड़ी अंतर्राष्ट्रीय कंपनी बनें।’ स्पाइसजेट के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक सिंह ने कहा, ‘भारत की हर विमानन कंपनी को लंबी दूरी (लांग हॉल) की उड़ानों के अवसरों पर विचार करना चाहिए।’ कंपनी द्वारा लंबी दूरी की उड़ानें शुरू करने में कितना समय लगेगा यह पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा। एक या दो साल में ही ज्यादातर विमानन कंपनियां लंबी दूरी की उड़ानों पर विचार करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि भारत को देश के भीतर तथा देश के बाहर अधिक सीधी उड़ानों पर ध्यान देना चाहिए। 

Advertising