स्पाइसजेट का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 59 करोड़ रुपए पर

Friday, Nov 25, 2016 - 06:44 PM (IST)

मुंबई: बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने जुलाई सितंबर तिमाही में 59 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। यह लगातार सातवीं तिमाही है जबकि कंपनी ने मुनाफा कमाया है। साथ ही यह सबसे ऊंचा तिमाही मुनाफा भी है। स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बयान में कहा कि कंपनी के दशक के इतिहास में शुद्ध लाभ में 103 प्रतिशत की बढ़ौतरी की वजह आपरेटिंग मार्जिन में 24 प्रतिशत की बढ़ौतरी तथा लागत में 10 प्रतिशत की कमी है।  

समीक्षाधीन तिमाही में एयरलाइन की आमदनी 35 प्रतिशत बढ़कर 1,400 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इस दौरान एयरलाइन की क्षमता में 38 प्रतिशत का इजाफा हुआ। 

Advertising