स्पाइसजेट ने मस्कट के लिए चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, घरेलू रूट पर 58 उड़ानें शुरू कीं

Tuesday, Oct 20, 2020 - 05:43 PM (IST)

मुंबईः विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने मंगलवार को 62 नई उड़ानें शुरू करने की घोषणा की, जिसमें दिल्ली और अहमदाबाद से मस्कट के लिए चार अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शामिल हैं। ओमान के साथ हुए एक समझौते के तहत मस्कट के लिए उड़ानें गुरुवार से शुरू होंगी। 

स्पाइसजेट ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 58 घरेलू उड़ानों में दिल्ली-कांडला-दिल्ली, अहमदाबाद-गोवा-अहमदाबाद, गोवा-हैदराबाद-गोवा, मुंबई-गुवाहाटी-मुंबई, अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद, दिल्ली-दुर्गापुर-दिल्ली, हैदराबाद-मुंबई-हैदराबाद, कोच्चि-कोलकाता-कोच्चि, पुणे-चेन्नई-पुणे, मदुरै-दिल्ली-मदुरै और मैंगलोर-दिल्ली-मैंगलोर की उड़ानें शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि इन उड़ानों को बोइंग 737 और बॉम्बार्डियर क्यू400 विमानों के जरिए संचालित किया जाएगा। 

स्पाइसजेट की मुख्य वाणिज्य अधिकारी शिल्पा भाटिया ने कहा, ‘‘जैसा कि हम धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में वापस आ रहे हैं और मांग में लगातार सुधार हो रहा है, हमें अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर 62 नई उड़ानें शुरू करने की खुशी है।''   

jyoti choudhary

Advertising