स्पाइसजेट ने दिया एक यात्री के लिए पूरी कतार बुक कराने का विकल्प

Wednesday, Aug 05, 2020 - 02:41 PM (IST)

नई दिल्लीः किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने विमान में अपनी इच्छानुसार सामाजिक दूरी रखने के इच्छुक लोगों को एक यात्री के लिए दो सीट या पूरी कतार बुक कराने का विकल्प दिया है। इस तरह का ऑफर देने वाली यह देश की तीसरी एयरलाइन है। गोएयर ने एक यात्री के लिए दो सीट बुक कराने का विकल्प दिया है जबकि इंडिगो के यात्री अपने आसपास की कितनी भी सीट बुक करा सकते हैं। 

कोविड-19 महामारी के कारण भरी हुई सीटों का अनुपात काफी घट गया है। इसे देखते हुए एयरलाइंस यात्रियों को ज्यादा सीट बुक कराने का विकल्प देकर राजस्व बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं। स्पाइसजेट ने बुधवार को बताया कि यात्री अपनी बगल की सीट या पूरी कतार भी बुक करा सकेंगे। ज्यादा सीट बुक कराने वाले यात्रियों को चेकइन, बोडिर्ंग और हवाई अड्डे से निकलते समय सामान देने में प्राथमिकता दी जायेगी। यह ऑफर एयरलाइन के घरेलू नेटवकर् पर सभी उड़ानों के लिए लागू होगा। 

ऑनलाइन बुकिंग, एजेंट पोटर्ल और कॉलसेंटर पर बुकिंग कराकर इस ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। वेब चेकइन के समय उड़ान के रवाना होने के समय से छह घंटे पहले तक भी यह विकल्प चुना जा सकता है। 
 

jyoti choudhary

Advertising