स्पार्क और सन फार्मा ने मिर्गी की दवा के लिए किया समझौता

Monday, Jul 18, 2016 - 02:42 PM (IST)

नई दिल्लीः सन फार्मा एडवांस्ट रिसर्च कम्पनी (स्पार्क) और सन फार्मा ने अमरीकी बाजार में मिर्गी की दवा एलेप्सिया टैबलेट के कारोबार के लाइसैंस के लिए समझौता किया है।   

 

सन फार्मा स्पार्क की मूल कम्पनी है और उसे मूल कम्पनी से इसके लिए अग्रिम एक करोड़ डॉलर मिलेंगे। स्पार्क ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि सन फार्मा अमरीका में अपनी एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी के जरिए दवा एलेप्सिया एक्सआरटीएम का लाइसैंस ले रही है। ‘स्पार्क को इसके बदले सन फार्मा से एक करोड़ डॉलर मिलेंगे।’ एलिप्सिया एक्आरटीएम को मार्च 2015 में यू.एस.एफ.डी.ए. से मंजूरी मिली थी। 

Advertising