वैश्विक संकेतों के कारण सोयाबीन वायदा कीमतों में तेजी

Friday, Jan 13, 2017 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख को देखते हुए सटोरियों की लिवाली से वायदा कारोबार में आज सोयाबीन की कीमतें 37 रुपए की तेजी के साथ 3,030 रुपए प्रति क्विंटल हो गई। एनसीडीईएक्स में सोयाबीन के जनवरी डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 37 रुपए अथवा 1.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,030 रुपए प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 17,210 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसके सर्वाधिक सक्रिय फरवरी डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 35 रुपए अथवा 1.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,076 रुपए प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 1,48,770 लॉट के लिए कारोबार हुआ।  

बाजार सूत्रों ने कहा कि वैश्विक बाजार में मजबूती के रुख की खबर के कारण मुख्यत: कारोबारियों ने सौदों की लिवाली की जिससे सोयाबीन वायदा कीमतों में तेजी आई।  उन्होंने कहा कि इसके अलावा हाजिर बाजार में मजबूती के रुख से सोयाबीन वायदा कीमतों की तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ। 

Advertising