साऊथ इंडियन बैंक का मुनाफा बढ़ा

Friday, Jul 08, 2016 - 03:10 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में साऊथ इंडियन बैंक का मुनाफा 45.6 फीसदी बढ़कर 95.1 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में साऊथ इंडियन बैंक का मुनाफा 65.3 करोड़ रुपए रहा था।

 

वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में साऊथ इंडियन बैंक की ब्याज आय 8.2 फीसदी बढ़कर 373.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में साऊथ इंडियन बैंक की ब्याज आय 345.3 करोड़ रुपए रही थी।

 

तिमाही दर तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में साऊथ इंडियन बैंक का ग्रॉस एन.पी.ए. 3.77 फीसदी से बढ़कर 3.96 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में साऊथ इंडियन बैंक का नेट एन.पी.ए. बिना बदलाव के 2.89 फीसदी पर बरकरार रहा है।

 

रुपए में साऊथ इंडियन बैंक के एन.पी.ए. पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में ग्रॉस एन.पी.ए. 1562 करोड़ रुपए से बढ़कर 1652 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में साऊथ इंडियन बैंक का नैट एन.पी.ए. 1185 करोड़ रुपए से मामूली बढ़कर 1192 करोड़ रुपए रहा है।

 

तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में साऊथ इंडियन बैंक की प्रोविजनिंग 116.2 करोड़ रुपए से मामूली घटकर 114 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में प्रोविजनिंग 79.5 करोड़ रुपए रही थी।

Advertising