सोनी खरीदेगी तोशिबा का इमेज सेंसर कारोबार
punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2015 - 04:16 PM (IST)
टोक्योः विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली जापान की बहुराष्ट्रीय कंपनी तोशिबा कॉर्पोरेशन के इमेज सेंसर कारोबार को इलैक्ट्रॉनिक उपकरण सहित अन्य क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी सोनी कॉर्पोरेशन 16.47 करोड़ डॉलर में खरीदेगी।
सूत्रों की मानें तो तोशिबा दक्षिणी जापान में ओइटा स्थित इमेज सेंसर विनिर्माण संयंत्र को बेचने की योजना बना रही है। इस अधिग्रहण सौदा के शीघ्र पूरा होने की उम्मीद है। तोशिबा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कंपनी अपने एलएसआई सेमीकंडक्टर कारोबार के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रही है। इस पर विभिन्न स्तर के अधिकारियों के बीच चर्चा भी चल रही है।’’ हालांकि, इस सौदे के बारे में सोनी के अधिकारी ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
उल्लेखनीय है कि इमेज सेंसर का इस्तेमाल डिजिटल कैमरा और स्मार्टफोन में किया जाता है। इमेज सेंसर विनिर्माण तोशिबा के एलएसआई सेमीकंडक्टर कारोबार का हिस्सा है।
