चालू खाते के घाटे को सीमित करने के लिए कुछ और कदम उठाए जाएंगेः जेटली

Saturday, Oct 06, 2018 - 01:34 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरूण जेटली ने शनिवार को कहा कि चालू खाते के घाटे (सीएडी) को सीमित करने और विदेशी मुद्रा की आवक को बढ़ाने के लिए कुछ और कदमों की तैयारी है।

जेटली ने कहा कि सरकार ने सीएडी को सीमित करने के लिये कुछ कदम उठाए हैं तथा कुछ और कदम उठाए जाने की संभावना है। हाल में उठाए गए कुछ कदमों की जानकारी देते हुए जेटली ने कहा कि सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिये ऋण लक्ष्य को घटाकर 70 हजार करोड़ रुपए तक कर दिया है और तेल कंपनियों को एक साल में 10 अरब डॉलर तक जुटाने की अनुमति दे दी है। 

Supreet Kaur

Advertising