सौर उर्जा की दर सबसे निचले स्तर 2.62 रुपए प्रति यूनिट पर पहुंची

Wednesday, May 10, 2017 - 01:45 PM (IST)

नई दिल्लीः भादला सौर पार्क के लिए की गई नीलामी में सौर उर्जा की दर अब तक के सबसे निचले स्तर 2.62 रुपए प्रति यूनिट पर पहुंच गई। यह दर एन.टी.पी.सी. की कोयला आधारित बिजली संयंत्रों की औसत बिजली दर 3.20 रुपए प्रति यूनिट से भी कम है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भादला चरण-चार सौर पार्क के लिए की गई नीलामी में 50 मेगावाट की परियोजना के लिए फेलान एनर्जी ने और 100 मेगावाट के लिए अवाडा पावर ने 2.62 रुपए प्रति यूनिट में यह ठेका पाया है और 100 मेगावाट की परियोजना के लिए सॉफ्टबैंक क्लीनटेक ने 2.63 रुपए प्रति यूनिट की दर पर यह ठेका पाया है। नीलामी के बाद बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी के लिए स्वच्छ सस्ती बिजली के स्वप्न को पाने की दिशा में एक और मील का पत्थर, भादला सौर पार्क में बिजली की दर 2.62 रुपए प्रति यूनिट।’’

Advertising