इस एप्प के जरिए SMS से करें बैंक ट्रांजैक्शन, नहीं लगेंगे एक्स्ट्रा पैसे

Friday, Nov 18, 2016 - 01:08 PM (IST)

नई दिल्लीः नोट बदलवाने के लिए ए.टी.एम. और बैंकों के बाहर लगी लंबी लाइनों का सिलसिला अभी तक जारी है। हाल ही में सरकार ने 500, 1000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया है और नए 500, 2000 रुपए के नोट जारी किए। इसी बीच पुणे के 2 सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स ने लोगों को इससे कुछ हद तक छुटकारा दिलाने के लिए एक mSikkay एप्प डेवलप किया है।

वैभव केल्कर और उसकी बहन वैखारी पारोल्कर पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनयर हैं और उन्होंने बड़ी कंपनी से नौकरी भी छोड़ दी है। उनका मानना है कि वो बैंकिंग ट्रांजैक्शन का आम लोगों के लिए आसान बनाना चाहते हैं।

एप्प की खासियत
यह एप्प बैंक के बीच एस.एम.एस. के जरिए फंड ट्रांसफर पर आधारित है। फिलहाल इस एप्प को 415 लोगों ने डाऊनलोड किया है। इस एप्प की खासियत यह है कि इसके जरिए 5,000 रुपए तक किए जाने वाले ट्रांजैक्शन के लिए कोई एक्स्ट्रा पैसे नहीं लगते हैं।

इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर के जरिए फ्री डाऊनलोड कर सकते हैं।
 

Advertising