सॉफ्टबैंक खरीदेगा Uber में बड़ा हि‍स्‍सा

Friday, Dec 29, 2017 - 02:16 PM (IST)

वाशिंगटन: एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर में उसकी निवेशक कंपनी सॉफ्टबैंक ने ज्यादा हिस्सेदारी रखने के समझौते की घोषणा की है। हालांकि उसने कंपनी के मूल्यांकन में भारी कटौती भी की है। इस सौदे से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार सॉफ्टबैंक ने उबर में 15 फीसदी  की हिस्सेदारी की घोषणा की है। यह हिस्सेदारी वह कंपनी के मौजूदा मूल्यांकन पर 30 फीसदी  रियायत पर खरीदेगी। इस सौदे को अंतिम रूप जनवरी में दिया जाएगा।

उबर का यह प्रयास अपनी छवि को सुधारने और 2019 में एक सार्वजनिक निर्गम लाने की कवायद का हिस्सा है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में कंपनी की कई अनियमताओं और गलत कदम उठाए जाने के कारण उसकी छवि खराब हुई है जिसके चलते कंपनी ने अपने निदेशक मंडल में कई सुधार किए हैं।

Advertising